खरकी के कठछोलवा टोला में लगा नया 100 केवीए ट्रांसफार्मर, बिजली समस्या से मिलेगी राहत

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत अंतर्गत कठछोलवा टोला में रविवार को 100 केवीए क्षमता वाले नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। ट्रांसफार्मर का शुभारंभ विष्णुगढ़ उप प्रमुख सह जेएलकेएम हजारीबाग जिला अध्यक्ष सरयु साव, पूर्व जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश पटेल, जेएलकेएम नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार महतो, बासुदेव महतो एवं खेमनारायण महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह में उप प्रमुख सरयु साव ने कहा कि कठछोलवा टोला और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या अब समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लगने से अब स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी और ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।
बिजली बहाली के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उप प्रमुख सरयु साव का माला पहनाकर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव में पढ़ाई, कृषि कार्य और घरेलू उपयोग के लिए नियमित बिजली उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारू महतो, टेकामन महतो, गोविन्द पटेल, सरजू महतो, बिनोद महतो, रामेश्वर महतो, डिलो महतो, नीलकंठ महतो, मनोज महतो, सुन्दर महतो, सुजीत कुमार, सुनीता देवी, झालिया देवी, सरिता देवी, पनवा देवी, सावित्री देवी, सुगिया देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.