उपरेली बोदरा के छठ घाट का हुआ सौंदर्यीकरण-रमेश यादव ने निजी खर्चे से कराया कार्य, ग्रामीणों ने की सराहना

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अलपीटो पंचायत के उपरेली बोदरा स्थित छठ घाट, जो लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, अब पूरी तरह से पूजा-अर्चना योग्य बना दिया गया है। स्थानीय समाजसेवी रमेश यादव ने अपने निजी खर्चे से घाट की सफाई, समतलीकरण और मरम्मत कार्य कराया।
रमेश यादव ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए उन्होंने यह पहल की। उन्होंने कहा कि छठ पूजा आस्था और एकता का पर्व है, जिसे सभी लोगों को मिलजुल कर मनाना चाहिए और जितना संभव हो एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि घाट की मिट्टी को जेसीबी मशीन की मदद से हटाकर और पूरे क्षेत्र की सफाई कर उसे सुंदर और पूजा योग्य स्वरूप दिया गया है।
इस कार्य में रमेश यादव के साथ राहुल देव, मनोज मिस्त्री, प्रदीप यादव और गोलू यादव ने भी सक्रिय सहयोग किया।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.