श्री श्याम शरण में आ जाय रे बरही महोत्सव बाबा खाटू श्याम जी का बरही में भव्य दर्शन
बरही नगर : भवन में बुधवार देर संध्या श्री श्याम शरण में आ जाय रे ..का भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया।बाबा खाटू श्याम की सुंदर मूरत को कमल फूल का बाइक ग्राउंड में स्थापित किया था और 21 माला का श्रृंगार के रूप में अर्पित किया गया था। श्याम बाबा भव्य दर्शन अभिलाषियों का तांता लगा रहा।कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। कार्यकम की शुरुआत मुख्य आयोजक विकाश कुमार सह पत्नी पूनम देवी ने हवन पूजन कर किया। जिसके बाद तिलैया भजन मंडली के द्वारा भक्ति जागरण किया गया, जिन्होने एक से एक बढ़कर भक्ति गीतों में लोगों झुमाया। गीतों की बोल में कोई आए ना आए, श्याम आयेगा, बाबा आयेगा.. सच्चे दिल से पुकारो कान्हा आयेगा..दिल की हर धड़क पे तेरा नाम निकलता है, बाबा तेरे दर्शन को तेरा दास तरसता है... माहौल पूरा भक्ति में डूब रहा। आयोजक विकाश कुमार ने बताया कि ढाई वर्ष पहले तिलैया के एक महोत्सव से प्रेरणा लेकर आज बरही नगर भवन में प्रथम बार शुरुवात की है। उन्होंने बताया कि मेरा ग्रुप का नाम ही श्री श्याम चरण में आजा रे.. बरही।
रिपोर्टर : राहुल राणा


No Previous Comments found.