भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस पर दैहर पंचायत में प्रेरणादायी कार्यक्रम

चौपारण : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तथा झारखंड राज्य की स्थापना के 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर दैहर पंचायत की ओर से आदिवासी बहुल्य टोला अहरी टांड़ में एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों की उपस्थिति में भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

झारखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में वक्ताओं ने झारखंड राज्य की पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा, नवनिर्माण के संकल्प और संघर्ष के उन महान योद्धाओं को याद किया जिनकी शहादत ने अलग राज्य के आंदोलन को नई दिशा दी। ग्रामीणों ने कहा कि बिरसा मुंडा की विचारधारा आज भी समाज को एकजुट रहने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा देती है।

शिक्षा,समाजसेवा और सहयोग का संदेश

परिवार की ओर से समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के बीच स्कूल बैग, महिलाओं को वस्त्र, युवाओं को अंगवस्त्र, तथा बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। इस पहल से लोगों में खुशी देखने को मिली और शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सकारात्मक संदेश गया।

सम्मानित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति

कार्यक्रम में दैहर पंचायत के माननीय मुखिया ब्रमदेव भुइयां, कोठारी सिंह, नरेश सिंह, संजय सिंह, दयानंद सिंह, विकास कुशवाहा, विक्रम कुमार, प्रवीण प्रजापति, मुकुल राणा, शम्भू दांगी, प्रवीण दांगी, पूरण भुइयां सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।

अहरी टांड़ में आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ श्रद्धांजलि का अवसर बना, बल्कि समाज में शिक्षा, एकता और विकास के संदेश को मजबूत करने वाली पहल भी साबित हुई।

रिपोर्टर : अमित सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.