बनासो के एक बांध में मिला एक व्यक्ति शव,इलाके में सनसनी

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो स्थित कूबरी बांध में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों को उस समय शक हुआ जब बांध किनारे झाड़ियों में एक दोपहिया वाहन लावारिस हालत में खड़ी दिखाई दी। वाहन के आसपास तलाश करने पर तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखा, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला, तो उसकी पहचान बनासो के नावाटांड़ निवासी बालेश्वर महतो के बड़े पुत्र कौशल कुमार (50 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कौशल पिछले दो दिनों से लापता थे। मंगलवार को वे अपने घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा उनकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही विष्णुगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि मृत्यु के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है और लोग घटना को लेकर विभिन्न आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.