भूमिहीन परिवारों की पहचान के निर्देश, दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब
विष्णुगढ़ : अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने विष्णुगढ़ अंचल क्षेत्र के सभी अंचल अमीन, राजस्व उपनिरीक्षक एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक को भूमिहीन परिवारों की पहचान कर उन्हें सरकारी भूमि की बन्दोबस्ती हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अंचल कार्यालय से पत्रांक 960, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को आदेश जारी किया गया।
अंचल अधिकारी ने कहा कि अंचल क्षेत्र में अनेक परिवार ऐसे हैं जिनके पास मकान निर्माण के लिए अपनी भूमि नहीं है। प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास योजना के तहत कई लाभुकों को आवास स्वीकृत होने के बावजूद भूमि के अभाव में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गहन सर्वेक्षण कर ऐसे परिवारों को चिन्हित करें जो भूमिहीन हैं या जिनके पास आवास निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि नहीं है। ऐसे परिवारों के लिए सरकारी बन्दोबस्ती योग्य भूमि का प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। यह कार्य दो सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरा करने और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के आदेश दिए गए हैं।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.