विद्यालय में सीसीए के अंतर्गत विश्व साड़ी दिवस का भव्य आयोजन

हजारीबाग : NYS स्कूल में सीसीए (Co-Curricular Activities) के अंतर्गत विश्व साड़ी दिवस बड़े उत्साह, गरिमा और भारतीय सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य साड़ी की सुंदरता, भारतीय सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक कलात्मकता तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को उजागर करना रहा, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों, परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ सके।

विश्व साड़ी दिवस साड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान के महत्व को रेखांकित करता है, जो न केवल हमारी संस्कृति की पहचान है, बल्कि नारी गरिमा, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का भी सशक्त प्रतीक है।

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा नृत्य प्रतियोगिता एवं रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आत्मविश्वास, सौंदर्य और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी छात्राओं ने मंच पर भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की, जिससे पूरा विद्यालय परिसर उल्लास, रंग और सांस्कृतिक चेतना से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था विद्यालय की प्रिंसिपल दीपशिखा मैम के मार्गदर्शन में की गई। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं पारंपरिक भारतीय वेशभूषा धारण कर छात्राओं को भारतीय संस्कृति के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि “हमारी पारंपरिक वेशभूषा हमारी पहचान है। साड़ी जैसे परिधान हमारी संस्कृति की आत्मा हैं, जिन्हें अपनाकर ही हम अपनी सभ्यता और संस्कारों को बचा सकते हैं।”

प्रिंसिपल दीपशिखा मैम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने पारंपरिक पहनावे को अपनाकर अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए, अपने देश का सम्मान करना चाहिए और भारतीय मूल्यों को जीवन में उतारना चाहिए। उनके प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों में विशेष उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।

नृत्य प्रतियोगिता के विजेता

प्रथम स्थान – अंकिता कुमारी (कक्षा VIII)

द्वितीय स्थान – स्नेहा कुमारी (कक्षा VII)

तृतीय स्थान – प्राची कुमारी (कक्षा II)

रैंप वॉक प्रतियोगिता के विजेता

जूनियर सेक्शन

प्रथम स्थान – सोनम कुमारी (कक्षा IV)

द्वितीय स्थान – अनु कुमारी (कक्षा I)

तृतीय स्थान – राधा कुमारी (कक्षा IV)

सीनियर सेक्शन

प्रथम स्थान – मानसी कुमारी (कक्षा VI)

द्वितीय स्थान – अंकिता कुमारी (कक्षा VIII)

तृतीय स्थान – उम्मेहानी प्रवीन (कक्षा VI)

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की तथा विजेताओं को बधाई दी। यह आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में अत्यंत सफल रहा। विश्व साड़ी दिवस का यह आयोजन विद्यालय के लिए एक प्रेरणादायक, शिक्षाप्रद और यादगार अनुभव साबित हुआ।

रिपोर्टर : अमित सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.