डीएमएमटीटीसी द्वारा कोनार डैम में वन भोज कार्यक्रम का आयोजन

विष्णुगढ़ : बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) को कोनार डैम में सत्र- 2024–26 के बी.एड. प्रशिक्षुओं के लिए वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव गौरव पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वन भोज जैसे कार्यक्रम प्रशिक्षुओं में आपसी सहयोग, सौहार्द तथा सामाजिक विकास को बढ़ावा देते हैं। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रशिक्षु अध्ययन के तनाव से मुक्त होकर आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने का ऊर्जावान अवसर प्राप्त करते हैं। उपस्थित रहने वालों में नरेश कुमार मिश्रा, आईक्यूएसी को ऑर्डिनेटर एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमारी स्वर्णा मिश्रा, विभागाध्यक्ष बबली कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ. ओमकार नाथ शर्मा, डॉ. सतीश चंद यादव, अशोक कुमार झा, वीरेन्द्र देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार बर्मा, प्रवीण कुमार जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, जयपाल राणा, डॉ. अम्बरीश कुमार दुबे, डॉ. विजयकांत चक्रवर्ती, सीमा, अजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार महतो, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रीती पुनम हेमब्रम, आज़ाद, नाज़रा, सुनीता सहित बी.एड. सत्र 2024–26 के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.