सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली पर सख्ती,चौपारण थाना प्रभारी की अभिभावकों से अपील

चौपारण : सरस्वती पूजा के मद्देनज़र चौपारण प्रखंड में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने प्रखंड के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को स्पष्ट रूप से समझा दें कि जीटी रोड सहित किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली करना पूरी तरह अवैध है।

थाना प्रभारी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति—विशेषकर नाबालिग—चंदा वसूली करते हुए पाया गया, तो उसे चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को सीधे जेल या सुधारगृह भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पर्व-त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीटी रोड सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की अवैध वसूली, दबाव या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगा।

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं अवैध चंदा वसूली की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

रिपोर्टर : अमित सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.