जीटी रोड पर अवैध पशु तस्करी का खुलासा,पिकअप वैन से 8 गोवंशीय पशु बरामद,3 गिरफ्तार

चौपारण : पुलिस को सूचना मिली कि बिहार की ओर से अवैध रूप से जीटी रोड के रास्ते एक पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक गोवंशीय पशुओं को लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना की सत्यता जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना गेट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।

वाहन जांच के दौरान बिहार की ओर से आ रही एक पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन संख्या BR02GB-9394) को रोककर तलाशी ली गई। जांच में पाया गया कि पिकअप वैन में 08 गोवंशीय पशुओं को अत्यंत क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर लादा गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पशुओं को जब्त कर सुरक्षित रूप से मयूरहंट गौशाला भेज दिया।

इस मामले में पिकअप वाहन के चालक, एक सहयोगी एवं एक तस्कर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पशु तस्करी में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं व्यापारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 12/26, दिनांक 15/01/26 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 317(5)/3(5) BNS, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(d)(e)(h) एवं झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम की धारा 12/13 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. गौतम कुमार (उम्र 23 वर्ष), पिता– गोपाल यादव, ग्राम कुकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल (बिहार) – चालक

2. प्रिंस कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता– सुरेश यादव, ग्राम कुकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल (बिहार) – सहयोगी

3. शहबाज आलम (उम्र 22 वर्ष), पिता– अब्दुल अजीज, ग्राम कुर्शी, मोहल्ला लाल चौक, रेलपार, आसनसोल, जिला पश्चिम बंगाल – तस्कर

जब्त सामग्री:

1. पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन संख्या BR02GB-9394)

2. 08 गोवंशीय पशु (मयूरहंट गौशाला में सुपुर्द)

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर : अमित सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.