बरही प्लस टू उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन,विधायक मनोज कुमार यादव ने मेधावी छात्रों व शिक्षकों को किया सम्मानित

हजारीबाग : बरही स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में विशेष अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बरही विधायक श्री मनोज कुमार यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान विधायक ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर ही बच्चों का उज्ज्वल भविष्य गढ़ सकते हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों के महत्व को भी रेखांकित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों तथा उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्रों व शिक्षकों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास झलकता नजर आया।

कार्यक्रम में जीप उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जीप सदस्या प्रीति गुप्ता, स्थानीय मुखिया शमशेर आलम सहित कई जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सम्मेलन को शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

रिपोर्टर : अमित सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.