बेनी प्रसाद उच्च विद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ दसवीं कक्षा का विदाई समारोह
हज़ारीबाग - विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अलपिटो पंचायत स्थित बेनी प्रसाद उच्च विद्यालय में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा नवमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक छोटन शर्मा ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक टेकलाल यादव ने विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि समय प्रबंधन और प्रश्नों को समझकर उत्तर लिखना सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन रोशन पाठक ने प्रभावशाली ढंग से किया। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया और अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और उत्साह का संचार किया। वहीं संदीप पाठक ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के व्यावहारिक तरीके बताए और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें पिंटू वर्मा,रीना देवी,बालिका देवी,रानी कुमारी, शालिनी कुमारी, खुशी कुमारी,पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं और उत्साहपूर्ण माहौल के साथ किया गया।
रिपोर्टर - संदीप मिश्रा


No Previous Comments found.