हल्द्वानी में भड़की हिंसा का कौन है जिम्मेदार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरूवार को एक अवैध मदरसा नगर निगम की कार्रवाई में गिरा दिया गया . जिसके बाद हल्द्वानी में हिंसा भड़क गई , जिस प्रकार से हिंसा हुई ऐसा लग रहा था मानो ये पहले से ही प्लान हो . जब नमाज पढ़ने के लिए बने  अवैध मदरसे पर बुल्डोजर चलाया गया  तो वहां मौजूद भीड़ ने नगर निगम और पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया , पूरी हिंसा में 250 से भी ज्यादा पुलिस जवान घायल हो गए , और चार शहीद हो गए . जिसके बाद इलाके में कर्फू और दंगा करने वालों पर गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया है , इसके साथ ही दंगाईयों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है , इस पुरे मामले में डीएम ने सुबह कान्फ्रेंस की और बताया कि  टीम पर हमले की  प्री प्लानिंग की गई थी . 

Haldwani Case: Four Killed, More Than 250 Injured In The Uproar After The  Demolition Of Madrasa. - हल्द्वानी हिंसा : हंगामे में 2 की मौत, 250 से  ज्यादा घायल, लगाया गया कर्फ्यू,

 

DM Nainital Vandana Singh on haldwani violence says action after hc order - हल्द्वानी  हिंसा पर DM का बड़ा दावा- अफसरों को जिंदा जलाने की कोशिश; बताया क्यों  बुलडोजर ऐक्शन ...

गुरूवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में बने एक अवैध ईमारत पर बुल्डोजर चला दिया गया . और जैसे ही अवैध ईमारत को गिराया गया ईलाके में सनसनी फैल गई यहां तक की हिंसा भड़क गई और पुलिस से लेकर वहां मौजूद नगर निगम कें कर्मचारियों पर भी हल्ला बोल दिया गया , जिसमें 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 4 लोगों की जान चली गई  , सबसे पहले दंगाईयों ने  पत्थर फेंके, जिन्हें फोर्स ने तितर-बितर कर दिया.  इसके बाद दूसरा जत्था आया और उसने पेट्रोल बम से हमला किया. यहां तक की दंगाईयों ने पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की , पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए पास के घरों में भी  जाना पड़ा . अभी तक की रिपोर्टस के मुताबिक ये भी पता चला है कि इलाके में  चारों तरफ, गलियों, छतों से पथराव हो रहा था. दंगाईयों ने  गलियां घेर ली थीं.  और जिन लोगों ने पुलिस को बचाया उनके घरो को तोड़ दिया गया . हिंसा के इस विकराल रूप को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों ने अपनी लोकेशन भेजी तब फोर्स वहां पहुंची .वहीं इस घटना के बाद ही डीएम वंदना सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस की और   बताया की घटना के बाद से स्कूल-कॉलेज बंद  कर दिए गए है , साथ ही  पैरामिलिट्री और PAC की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. हमले के बारे में  डीएम ने बताया कि भीड़ ने गाड़ियां और ट्रांसफॉर्मर फूंक दिए. जिससे  साफ है कि हमले की योजना पहले से थी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से शुरू की गई. ऐहतियातन फोर्स फोर्स तैनात की गई थी.टीम ने किसी को उकसाने का काम नहीं किया . यहां तक  किसी फोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था . हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. चौराहों-सड़कों को चौड़ा करने के लिए एक्शन लिया जा रहा है. लोगों को नोटिस दिए गए. एक समिति बनाई गई थी. कुछ लोग हाईकोर्ट भी गए.

हल्द्वानी मामले पर CM धामी बोले-हम हटाने, बसाने की राजनीति नहीं करते, SC का  फैसला मान्य - Joshimath Haldwani Uttarakhand Pushkar Singh Dhami supreme  court ntc - AajTak
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने कहा- अतिक्रमण कोर्ट के आदेश पर हटाया गया है. जिन लोगों ने हमला और आगजनी की है, उनकी पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस, इंटेलिजेंस के अन्य सीनियर ऑफिसर के सापथ हालात की समीक्षा की. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फोर्सेस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए है. तो वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया था- मदरसा और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है.  तीन एकड़ जमीन से कब्जा हटाया गया.गुरुवार को अवैध निर्माण ढहा दिया गया. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.