पुलिस की तत्परता द्वारा गुमशुदा 05 वर्षीय बालक को कुछ ही घंटे में ढूंढ कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

हमीरपुर : समय करीब 10.30 रात्रि को सूचनाकर्ता श्रीमती सावित्री पत्नी हरिदास निवासी ग्राम सजेती थाना सजेती जिला कानपुर देहात ने थाना हाजा पर सूचना दिया कि जब वह कस्बा सुमेरपुर में खरीदारी कर रही थी तो उनका बेटा टोनी उम्र करीब 05 वर्ष कस्वा सुमेरपुर मे सामान खरीदते समय शाम करीब 18.00 बजे कहीं गुम हो गया है। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल रहा है सूचना पर थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक खोजबीन का प्रयास करते हुये रेलवे क्रासिंग के पास से उनके बच्चे टोनी को सकुशल बरामद कर लिया गया व परिजनों को सुपुर्द कर उनके गंतव्य को रवाना किया गया। इस कार्य के लिए परिजनों के द्वारा थाना सुमेरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
No Previous Comments found.