जीआरबी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई विद्या ज्ञान प्रतिभागी परीक्षा

राठ (हमीरपुर)- आज नगर जीआरबी इंटर कॉलेज में शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा कक्षा पांच में शिक्षणरत छात्रों की विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग पांच सैकड़ा छात्रों ने सहभागिता की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धुन्नूलाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई विद्या ज्ञान परीक्षा में चयनित छात्रों को संस्था द्वारा स्थित स्कूलों में इंटरमीडिएट तक की निशुल्क पढ़ाई व आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है। उक्त फाउंडेशन द्वारा आये परीक्षा के प्रभारी प्रवीण काम्बोज ने बताया कि पूरे देश में उनकी संस्था के इंटरमीडिएट तक सात स्कूल संचालित हैं। जिसमें प्रत्येक वर्ष 700 छात्रों को उक्त परीक्षा पास करने के बाद चयनित किया जाता है। विद्यालय में दो पालियों में संपन्न आज की परीक्षा में 355 छात्राओं व 320 छात्रों ने सहभागिता की हैं।
No Previous Comments found.