ब्रह्मानंद महाविद्यालय की छात्राओं ने एड्स की प्रति किया जागरूक

राठ(हमीरपुर)- नगर के स्वामी ब्रम्हानंद महाराज के 130वें जन्मोत्सव समारोह के तीसरे दिन अखंड मंदिर भवन में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सीपी सावल, डा इंद्रपाल सिंह, अध्यक्ष प्रबंध समिति, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह, मकरध्वज सिंह एडवोकेट, चौधरी राजेंद्र सिंह, जमील राठवी, शिवकुमार गुप्ता आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की।
इसके बाद जंतु विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर एक चित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन एवं नेतृत्व डॉ आरपी सिंह एवं डा अनुराग दुबे ने किया। छात्र छात्राओं द्वारा एड्स विषय पर बनाए गए विभिन्न प्रकार के पोस्टोंरो एवं व्याख्यान के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किए गए। जिसमें प्रतीक्षा ने प्रथम स्थान, कोमल द्वितीय एवं रिमझिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में रामसनेही राजपूत, शिवकुमार गुप्ता योग शिक्षक, शिवांगी राजपूत मैनेजिंग डायरेक्टर हिन्द एंजेल्स राठ ने विषय वस्तु,भाषा शैली एवं समय की कसौटी पर कसते हुए अपने निर्णय को सुनाया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ सरजू नारायण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे शिवम अहिरवार प्रथम स्थान, अंकित कुमार, द्वितीय व रोशन कुशवाहा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि पुरुस्कार के रूप में प्रदान की गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दशरथ सिंह, डॉ ऋषि शर्मा, डॉ विजय प्रताप गौतम, डा अनुराग दुबे, डा वेद प्रकाश मौजूद रहे।
No Previous Comments found.