आंबेडकर पार्क हमीरपुर में अटेवा के जिला महासचिव कमल किशोर की की अगुवाई में स्वर्गीय डॉक्टर रामाशीष सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर पेंशन शहीद दिवस मनाया गया

हमीरपुर : जिसमें डॉक्टर रामाशीष सिंह के कृतित्व और व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया और शपथ लेकर संकल्प लिया गया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती तब तक सभी अटेवियंस संघर्ष करते रहेंगे। संक्षिप्त गोष्ठी के बाद सभी अटेवियंस  आंबेडकर पार्क से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च कर स्वर्गीय पेंशन पुरूष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सहसंयोजक विनोद कुमार ने कहा कि no nps,no ups only ops पर सभी शिक्षक कर्मचारी आंदोलनरत रहेंगे। प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर रामाशीष सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिल जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक महिला संयोजिका कुरारा शालू सिंह, रचना प्रकाश,महिला महासचिव कुरारा अनीता वर्मा, संगीता देवी, कुलदीप सिंह, रामकुमार पाल, कर्मेंद्र अनुरागी, बृजेंद्र सचान, अरविंद यादव, जयप्रकाश नारायण,दयाशंकर वर्मा, चंद्रभान अनुरागी, ब्लॉक संयोजक कुरारा कमल किशोर वर्मा, ब्लॉक महिला महासचिव अनीता वर्मा, अमित अनुरागी, श्रीराम यादव, अच्छेलाल प्रजापति, देवेंद्र बहादुर, पवन गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, विमल निषाद, अनिकेत यादव, मनोज विश्वकर्मा, एडवोकेट महेश्वरीदीन विश्वकर्मा, ब्लॉक संयोजक मौदहा रमेश यादव, ब्लॉक संयोजक सुमेरपुर राजेंद्र वर्मा, राजेश पथिक, कमलेश श्रीवाश, कमलेश यादव ,पवन गुप्ता,मुख्तार अहमद, दिनेश चंद्र आर्य, राममिलन सिंह, धनीराम कुशवाहा समेत तमाम अटेवियंस उपस्थित रहे।

 


रिपोर्टर : पंडित ब्रजेश कुमार बादल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.