जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे से ममना मार्ग में रिगवारा मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.

सरीला (हमीरपुर) :  हादसे में वाहन  में सवार 10 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं,  सभी घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया है जिनमें 2 की हालत गंभीर है छह को उरई मेडिकल कालेज रेफर किया है। पुरैनी निवासी चालक धीरेन्द्र कुमार(24) बुधवार सुबह दस बजे के  करीब  दस  मजदूरों को लेकर  नमामि गंगे द्वारा टूटी गई  सड़क मरम्मत का सीमेन्ट लेकर खेड़ा शिलाजीत जा रहे थे। तभी बरगवां मार्ग अचानक  बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में पिकप असंतुलित होकर पलट गई।  पिकअप पलटने से सीमेंट की बोरियां मजदूरों के ऊपर जा गिरी हादसे में  पुरैनी निवासी चालक धीरेन्द्र कुमार(24)पुत्र मदनपाल,अरविंद (30) पुत्र मूलचंद्र,ममना निवासी राहुल (18) पुत्र मूलचंद्र, रोहित (22) पुत्र ज्वाला प्रसाद, जगराम (40) पुत्र नन्दू, जयराम (40) पुत्र मइयादीन, बिज्जी (55) पुत्र भवानीदीन, राजू (42) कढोरा,अरविन्द (37) पुत्र मातादीन,श्यामबाबू (15) पुत्र शिवचरन बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुचीं   108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को  सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र सरीला लाया गया जहां छह मजदूर  श्यामबाबू,जगराम,राजू बिज्जी राजू अरविंद उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। चिकित्सक अखिलेश्वर देवल ने बताया कि बिज्जू व राजू गंभीर रूप से घायल है दोनो को हैड इंजरी है। चालक धीरेन्द्र ने बताया कि नमामि गंगे द्वारा टूटी सड़क मरम्मत का सीमेन्ट लेकर खेड़ा शिलाजीत जा रहे थे। तभी बरगवां मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकप असंतुलित होकर पलट गई। सरीला चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया सूचना मिली कि ममना  पेट्रोलपंप  के पास मजदूर से भरी पिकअप पलट गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के सरीला सीएचसी भेजा गया है. हादसे की जांच की जा रही है

 

रिपोर्टर : राजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.