ट्रक की टक्कर से पलटी टैक्टर ट्रॉली, सवार युवक की हुई मौके पर मौत,

हमीरपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली से सीमेंट डालकर वापस लौट रहा था घर, परिजनों में मचा कोहराम। जनपद में राठ क्षेत्र के चिकासी थाना अंतर्गत हरदुआ मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने तेज रफ्तार एक टैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार चालक युवक की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के चिकासी थाना एवं चिकासी गाँव का निवासी 34 वर्षीय युवक अजीत यादव पुत्र स्वर्गीय वंशगोपाल जो कि मंगलवार की शाम को अपनी टैक्टर ट्रॉली से हरदुआ गाँव में सीमेंट डालने के लिए गया हुआ था। तथा हरदुआ गाँव से वापस लौटने के दौरान रास्ते में हरदुआ मार्ग पर मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे किसी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी टैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हुए हादसे में चालक अजीत यादव की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत यादव अपनी डेढ़ बीघा कृषि भूमि में खेती किसानी आदि कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जो कि अपने पीछे पत्नी खुशबू व मां सरोज के अलावा भाई विक्रम, कुलदीप , संदीप, योगेन्द्र सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में चिकासी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
रिपोर्टर : रजा खान
No Previous Comments found.