पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीट कर किया घायल।

हमीरपुर - जनपद में राठ कस्बे के  अंबेडकर चौराहे पर चार दबंग युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते कर सवारी की युवक को बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित युवक ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। सरीला तहसील के पथखुरी गांव के निवासी युवक अरिमर्दन पुत्र प्रमोद कुमार ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात 9:00 बजे वह अपनी कार में अंबेडकर चौराहे के पास खड़ा हुआ था।  बताया कि तभी उसी दौरान राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव के निवासी 4 दबंग युवक उसके पास आए और पुरानी रंजिश के चलते उसे गालियां देने लगे। बताया कि जब उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उक्त सभी दबंगों ने लाठी डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। बताया कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। बताया कि उसने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर - राजा खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.