छात्रों को दी वीर बाल दिवस के बारे में जानकारी

हमीरपुर : आज राठ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी भिटारी स्थित स्वामी शंकरानंद शिक्षण संस्थान में छात्रों को वीर बाल दिवस पर शहीद हुये बालकों शौर्य पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्रों ने प्रभात फेरी भी निकाली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने बताया कि अभी तक हमारे देश के बीर बालकों के शौर्य को छिपाकर बाल दिवस अन्य रूप में मनाया जाता था। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को वीर बाल दिवस की सही परिभाषा बताते हुये अपने धर्म के प्रति अट्टू श्रद्धा रखने वाले सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह व जुझार सिंह के बलिदान की सत्य कहानी से आम आदमी को अवगत कराया। जिन्होंने मुस्लिम शासक औरंगजेब की इस्लाम धर्म कबूलने की बात न मानने पर जिंदा दीवार पर चुनवा दिया गया था। अपने धर्म के प्रति निष्ठा व त्याग की भावना रखने वाले ऐसे वीर बालकों के याद में ही वीर बाल दिवस मनाना है।इस दौरान मुस्कुरा ब्लाक प्रमुख वीरनारायण दादी, जिला पंचायत सदस्य करन दद्दू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शक्ति चौरसिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति द्विवेदी, महामन्त्री दीपू मुंशी व मुकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष महेंद्र गाँधी,अनिल खडेही, कुबेर सहित अनेकों छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद रजा खान
No Previous Comments found.