बेवा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे बना रही ससुरलीजनों पर दवाब

हमीरपुर  : नगर के मुहल्ला चौबट्टा में अपने मायके पर रह रही बेवा अपने देवर व सास पर आत्महत्या की धमकी दे संपत्ति अपने नाम करने का दवाब बना रही है। जिसपर वृद्ध सास ने अपने पुत्र के साथ राठ कोतवाली पहुँच घटना की लिखित शिकायत की है। मुहल्ला चौबट्टा निवासी ललित सोनी पुत्र बालक्रष्ण ने बताया कि उसके भाई की लगभग ढाई वर्ष पहले मौत हो गयी थी। जबसे भाभी मोहिनी मायके में ही रह रही है। लेकिन जबसे उसका रिश्ता पक्का हो गया तभी से भाभी घर में कलह मचा रही है। भाभी अपनी मां कृष्ण देवी व बहिन महिमा की बातों में आकर उसकी मां गायत्री व उससे सम्पति अपने नाम न करने पर आत्महत्या करने बात कर उन्हें फंसाने की धमकी देती है। बीते दिन भी उसकी भाभी ने उन्हें धमकाया था। जिससे परेशान हो पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।

 

 

रिपोर्टर : रजा खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.