जेके सीमेंट वर्क्स, द्वारा सी ई आर गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम इंगोहटा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

हमीरपुर :   जनपद के कस्बे सुमेरपुर में स्थित जेके सीमेंट में कंपनी के  विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर एल आर सचान, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन, डॉक्टर योगेश सचान, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर प्रशांत पटेल, दंत रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे । साथ ही सुमेरपुर पीएचसी के क्षय रोग विभाग के प्रतिनिधि भी इस चिकित्सीय जांच शिविर में लोगों के क्षय रोग की स्क्रीनिंग करने के लिए उपस्थित रहे। शिविर के प्रारंभ में ग्राम पंचायत इंगोहटा के प्रधान प्रतिनिधि  गुरु प्रताप सिंह परिहार ने शिविर में आए सभी चिकित्सकों को सैंपलिंग पॉट प्रदान कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात पंजीकरण के साथ-साथ उपस्थित ग्रामवासी चिकित्सीय लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर के पास अपने-अपने बीमारियों तथा संभावित बीमारियों के विषय में जांच करवाए।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में इंगोहटा ग्राम पंचायत के 131 ग्रामवासियों ने चिकित्सीय जांच का लाभ प्राप्त किया। जेके सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड डॉक्टर सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में इस निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । इंगोहटा ग्राम पंचायत के प्रधान  प्रतिनिधि गुरु प्रताप परिहार ने जेके सीमेंट के द्वारा इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए सीमेंट के यूनिट हेड  को बहुत-बहुत बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.