यादवेंद व धर्मपाल सहित सांसद ने ग्यारह को बनाया अपना प्रतिनिधि

हमीरपुर : महोबा तिन्दवारी लोक सभा सीट से सपा के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने अपनी न मौजूदगी पर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए अपने ग्यारह प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है। सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर सपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन में खुशी व्याप्त है।सांसद ने नौरंगा सीट से जिला पंचायत सदस्य विमलेश कुमारी के पति धर्मपाल सिंह अहिरवार को राठ तहसील से, सरीला तहसील के ग्राम मंगरौल निवासी वरिष्ठ सपाई यादवेंद्र यादव को राठ ब्लाक सहित विपिन कुमार, रामसहोदर, रामपाल राजपूत, राजेश राजपूत, अजय सपेरा, सूरज प्रसाद अनुरागी, मनोज वर्मा, श्रीकांत लोधी व सप्पू खान को अपना प्रतिनिधि बनाया है। सांसद ने बताया कि उनके प्रतिनिधि उनकी नमौजादगी में क्षेत्र की जनता के थाना, तहसील, ब्लाक, विद्युत सहित सभी सरकारी व गैरसरकारी समस्याओं का निस्तारण कराने का काम कर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
रिपोर्टर : रजा खान
No Previous Comments found.