सब्जी के रुपए मांगने पर फुटकर सब्जी विक्रेता ने व्यापारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट

हमीरपुर : उधार दिए रुपए मांगने पर फुटकर सब्जी विक्रेता ने सब्जी आढ़ती को पीटा, दर्जनों सब्जी आढ़तियों ने कोतवाली में तहरीर दी उधार दी कर दी। दर्जनों सब्जी व्यापारियों ने कोतवाली में पहुंच तहरीर दी है। कस्बे के अतरौलिया मोहल्ला निवासी अरविंद कुशवाहा पुत्र इंदल कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे उरई रोड स्थित सब्जी मंडी था। उसके बहनोई रामऔतार कुशवाहा निवासी जलालपुर रोड पठानपुरा ने एक व्यक्ति से व्यापार के लेनदेन का रुपए मांगा तो वह बहनोई के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर दी। रुपए न देने की धमकी दी। वहीं सब्जी मंडी के आढ़ती अरविंद कुमार, मलखान सिंह, संदीप कुमार, संजय कुमार, शैलेन्द्र, दीनदयाल, शिवम, पुष्पेन्द्र , देवेन्द्र, अवधेश आदि व्यापारियों ने बताया कि उन सभी लोगों के भी उक्त व्यक्ति के पास सब्जी के उधार रुपए पड़े हैं। जब वह लोग उक्त व्यक्ति से उधार रुपए मांगते हैं तो वह देने में आनाकानी करता है। बताया कि मारने के लिए उतारू हो व्यापारियों ने पुलिस से उधार रुपए दिलाए जाने की मांग की है। कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि जांच कराई जा रही है।
रिपोर्टर : रजा खान
No Previous Comments found.