तंबाकू मिश्रित गुटखा की फैक्ट्रियां जिले में धडल्ले से हो रहीं संचालित

हमीरपुर : सरकार द्वारा तंबाकू मिश्रित गुटखा की बिक्री रोकने के लिए लगातार सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन बिक्री रोकना तो दूर अवैध गुटखा के निर्माण में भी नकेल कसने में नाकाम नजर आ रहा है। कस्बे में आधा दर्जन से अधिक तंबाकू मिश्रित अवैध गुटखा का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां भी धडल्ले से संचालित हैं। सूत्र बताते हैं कि कोतवाली के निकटस्थ ही एक स्थान पर ये अवैध गुटखा निर्माण की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इसके अलावा सैना रोड, उरई रोड, चौपड़ा गेट के पास , गुलाबनगर सहित अन्य स्थानों पर धडल्ले से ये गुटखा फैक्ट्रियां चल रहीं हैं। बताया ये भी जा रहा पुराने गुटखा माफिया फिर इस कारोबार में खासे सक्रिय हो गए हैं।
बताते चलें कि राठ;सुमेरपुर, मुस्करा,मौदहा कस्बा तंबाकू मिश्रित फैक्ट्रियों का गढ़ रहा है। अनेकों बार मुकामी पुलिस ने इन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करने की कोशिश की और अच्छे अधिकारियों ने कार्यवाही भी की है। लेकिन कभी कभी जब स्थानीय प्रशासन ने आंखों में पट्टी बांध ली तो बाहरी प्रशासन ने भी स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बगैर कार्यवाही भी की और फैक्ट्री संचालकों को रंगे हाथों पकड़ा भी है। लेकिन अब स्थानीय प्रशासन पता न होने की बात कहकर धडल्ले से इन फैक्ट्रियों के संचालन को होने दे रहा है। तंबाकू मिश्रित गुटखा के निर्माण और बिक्री को प्रतिबंधित कर सख्ती बनाए हुए हैं। लेकिन राठ,मुस्करा,सुमेरपुर,मौदहा कस्बे व आसपास के क्षेत्र में किसी भी दुकान पर खुलेआम तंबाकू मिश्रित गुटखा बिक रहा हैं। अवैध गुटखा निर्माण के पुराने माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं। वो फिर काजीपुरा की पुलिया के पास वाले माफिया हों या चौपड़ा गेट वाले या फिर बाजार और परचून की दुकान खोलें अपने आप को व्यापारी बताने वाले माफिया सभी खासे सक्रिय हो गए हैं। लेकिन इस काले कारोबार पर प्रशासन अपना रहमोकरम बरकरार रखे हैं जिससे उन्हें ये अवैध फैक्ट्रियां दिख नहीं रहीं हैं। इन फैक्ट्रियों में ट्रांसपोर्ट से तंबाकू और सुपारी दोनों ही आते हैं। जिसमें ट्रांसपोर्टर भी खासी रकम पैदा करते हैं। इस पूरे काले कारोबार में तमाम प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हैं ये सूत्र बताते हैं कि सुमेरपुर में थाने के पीछे मिश्रित गुटका का कारोबार सक्रिय है इस संबंध में स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं कि मामला उनके संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्यवाही करेंगे।
रिपोर्टर : जितेन्द्र
No Previous Comments found.