अज्ञात चोर ने मौका देखकर सोने चांदी और नगदी से भरा बैग को किया चोरी

हमीरपुर : राठ कस्बे के रामलीला मैदान में सब्जी खरीदने के लिए गए एक व्यक्ति ने सब्जी खरीदने के दौरान सोने चांदी और नगदी से भरा बैग अपना बैग अपने बगल में रख दिया।जिसके बाद अज्ञात चोर ने मौका देखकर बैग को चोरी कर लिया। घटना की जानकारी लगने पर पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके के निवासी राकेश सोनी पुत्र शिवलाल ने सोमवार दोपहर करीब 12:00 राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि कल रविवार की शाम करीब 7:00 बजे वह राठ कस्बे के रामलीला मैदान में सब्जी खरीदने के लिए आया हुआ था। बताया कि तभी उसी दौरान सब्जी खरीदते वक्त उसने अपना बैग अपने बगल में रख दिया। वह सब्जी लेने में व्यस्त हो गया। बताया कि तभी उसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर उसके बैग को चोरी कर लिया। बताया कि उसके बैग में साढ़े 8 ग्राम सोना 65 ग्राम चांदी और 2 हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी।मामले में राठ कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी।
रिपोर्टर : रजा खान
No Previous Comments found.