जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया

हमीरपुर : 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी हमीरपुर द्वारा आज दिनांक 1.4.2025 को विकास खण्ड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत पारा ओझी, टिकरौली, एवं सिमनौडी का औचक निरीक्षण दोपहर 12:15 बजे किया गया।  जिसमें पारा ओझी के आर.आर.सी. में ताला लगा पाया गया। सामुदायिक शौचालय में टोटी खुली/टूटी पाई गई जिससे पानी निरंतर बहता हुआ पाया गया। अभियान हेतु साफ सफाई में सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा प्रस्तुत रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में व उसके आस पास परिसर में सफाई नहीं होती मिली, गंदगी पाई गई।  तैनात दोनों सफाई कर्मी श्रीमती नीतू एवं श्रीमती निशा अनुपस्थित पाई गईं जिनका दिनांक 1.4.2025 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया एवं सचिव ओम प्रकाश प्रजापति को कठोर चेतावनी निर्गत की गई।  इसी प्रकार ग्राम पंचायत टिकरौली में भी आर.आर.सी. संचालित नहीं पाया गया मुख्य मार्ग में गंदगी पाई गई तैनात सफाई कर्मी   रामराज को कठोर चेतावनी निर्गत की गई यदि भविष्य में  निरीक्षण के समय गंदगी पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। आर.आर.सी. में अन्ना पशु बैठते हैं,  संचालित नहीं है। सामुदायिक शौचालय संचालित नहीं है इस संबंध में ओमप्रकाश प्रजापति सचिव ग्राम पंचायत को कठोर चेतावनी निर्गत की गई।अनुपस्थित पंचायत सहायक का मानदेय रोका गया।

ग्राम पंचायत सिमनौडी  में पंचायत भवन बंद पाया गया आर.आर.सी. संचालित नहीं है। परिसर के आस पास गंदगी पाई गई। तैनात सफाई कर्मी श्री नत्थू की अनुपस्थित होने की दशा में इनका भी वेतन दिनांक 1.4 2025 का रोका गया एवं सचिव बालेश्वर द्विवेदी को कठोर चेतावनी निर्गत की गई। साथ ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुमेरपुर को उक्त अभियान में रोस्टर के अनुसार कार्य न कराये जाने, निरीक्षण पर्यवेक्षक न करने हेतु कठोर चेतावनी के साथ-साथ समस्त गांव में पाई गई कमियों को दूर कराते हुए 07 दिवस में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।*सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को उक्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पाई गई कमियों को ध्यान में रखते हुए *स्पष्टीकरण विलंबतम तीन दिवस में दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही समस्त सहायक विकास अधिकारियों, सचिवों और सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्त्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए गए। विचलन की दशा में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर : जीतेन्द्र कुमार पंडित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.