संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायतो में लगातार जिला पंचायत राज अधिकारी का औचक निरीक्षण जारी औचक निरीक्षण में पाई गई खामिया

हमीरपुर : द्वारा विकास खंड कुरारा की ग्राम पंचायत झलोखर एवं डामर तथा विकास खंड सरीला की ग्राम पंचायत धवल बुजुर्ग विकास खंड मुस्कुरा की ग्राम पंचायत बिवार का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें झलोखर की ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग में गंदगी का अंबार पाया गया आर.आर.सी. संचालित नहीं पाया गया आरसी के लिंक मार्ग में मल आदि पड़ा हुआ पाया गया पूर्व में भी कई निरीक्षण किए गए जिसमें सचिव आशीष कुमार को संचालन व साफ सफाई कराए जाने हेतु कहा गया परंतु उनके द्वारा अभियान में कोई भी रुचि नहीं ली गई जिस कारण इनका माह अप्रैल का का वेतन अवरुद्ध किया गया साथ ही ग्राम में साफ सफाई न किए जाने एवं ग्राम वासियों द्वारा सफाई कर्मियों की शिकायत के दृष्टिगत तैनात दोनों सफाई कर्मी श्याम सुंदर एवं राजेश का दिनांक 2.4.2024 का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया गया। 15 दिवस में सफाई व आर आर सी संचालन न होने की दशा में पृथक से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत डामर में भी साफ-सफाई नहीं की जा रही थी जिस पर तैनात सफाई कर्मी श्री मति सोमवती एवं आशा के भी वेतन 2.4. 2024 के अवरुद्ध किए गए। आर.आर.सी संचालन नहीं पाया गया। ग्राम पंचायत सचिव महेश प्रसाद साहू को कठोर चेतावनी निर्गत की गई। पंचायत सहायक आरती के द्वारा 145 सेवाएं अभी तक दी गई हैं एवं 1015 रुपए ओ एस आर खाते में जमा कराया गया है। सभी अभिलेख भी संरक्षित किए गए हैं।कार्यालय की व्यवस्था सही पाई गई। ग्राम दौहल बुजुर्ग में सचिवालय बंद पाया गया। पंचायत सहायक पिछले 5 माह से नहीं आ रहा। सेवा समाप्ति की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। श्याम सुंदर सचिव ग्राम पंचायत को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए आर.आर.सी संचालन व ग्राम में साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी हरिशंकर के विषय में ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह कभी भी कार्य नहीं करते हैं और नशे में रहते हैं जिस पर ग्राम का निरीक्षण कर देखा गया कि गांव में गंदगी पाई गई तत्काल हरिशंकर के निलंबन की कार्रवाई की गई।साथ ही ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी धन प्रसाद की जगह अरविंद कार्य करते पाए गए जो कि सेवा नियमावली के विरुद्ध है। ग्राम पंचायत सचिव को चेतावनी दी गई कि उक्त सभी पाई गई कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त करें अन्यथा पुनरावृत्ति पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया तालाब में घाट का निर्माण कराया गया है जिस पर निरीक्षण के समय पानी आने वाली नालियों में फिल्टर चैंबर एवं शिल्ट कैचर न बने होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। सचिव से तत्काल कार्यवाही हेतु कहा गया। सचिव ग्राम पंचायत श्याम सुंदर एवं एडीओ पंचायत सरीला को पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन न करने हेतु कठोर चेतावनी निर्गत की गई। ग्राम पंचायत बिवार में आर.आर.सी.सेंटर बंद पाया गया जिस पर तैनात सचिव हरिश्चंद्र शिवहरे को चेतावनी निर्गत की गई एवं तत्काल संचालन हेतु कहा गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुस्करा से वार्ता करने पर कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिस पर पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन न किए जाने हेतु कठोर चेतावनी निर्गत की गई एवं भविष्य में अभियानों पर विशेष सतर्कता एवं पर्यवेक्षण और निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्टर : जीतेन्द्र
No Previous Comments found.