विपिन कुमार ने क्रॉप कटिंग को लेकर ग्राम पलरा, बांक में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग को सफल बनाया

हमीरपुर : शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन और उत्पादकता के आंकड़ों के संकलन हेतु वीडियो सुमेरपुर विपिन कुमार ने क्रॉप कटिंग को लेकर ग्राम पलरा बांक में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग को सफल बनाया ने आज पलरा स्थित किसान के खेत जाकर स्वयं हंसिये से गेहूं की कटाई की। इस दौरान उन्होंने खेत में उत्पादकता के आकलन के लिए क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया पूरी की। वीडियो सुमेरपुर द्वारा  किसानों को बेहतर सहायता मिल सके क्रॉप कटिंग के मुताबिक, शासन द्वारा एक हेक्टेयर में 33 क्विंटल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। इस आंकलन का उद्देश्य शासन को फसल की सही स्थिति और उत्पादकता के बारे में जानकारी प्रदान करना है। क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के लिए खेत और स्थल का चयन रेंडमली किया गया था। इस अवसर पर वीडियो सुमेरपुर ने बताया कि क्रॉप कटिंग का उद्देश्य कृषि उत्पादकता के सही आंकड़े प्राप्त करना है ताकि किसानों को बेहतर मार्गदर्शन और सहायता मिल सके। इसे CCE Agri App के माध्यम से पूरा किया गया। सुमेरपुर वीडियो विपिन कुमार ने कृषि कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली और उन्हें एक से अधिक फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनकी उपज में वृद्धि हो और वे अपनी आय को बेहतर बना सकें इस मौके पर गांव के नागरिक और सुमेरपुर विकासखंड के तमाम कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : जीतेंद्र पंडित 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.