एपेक्स मार्डन स्कूल में हुआ सात दिवसीय आंगिक अभिनय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

हमीरपुर : राठ-नगर के सरसई रोड स्थित एपेक्स मॉडल स्कूल में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के प्रशिक्षक द्वारा आंगिक अभिनय के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का का शुभारंभ हुआ। जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी में बताया कि गर्मियों के मौसम में बच्चों को पढ़ाई की अतिरिक्त अभिनय की कला सीखने की को मिलेगी।
इस कला के माध्यम से बच्चे अपना भविष्य भी बना सकते हैं। विद्यालय के डायरेक्टर व प्रवक्ता अजेश राजपूत ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को अकादमी के लकनऊ से आये प्रशिक्षक आरिफ शहडोली द्वारा प्रतिदिन 2 घंटे आंगिक अभिनय का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें एपेक्स पब्लिक स्कूल राठ, एपेक्स मोर्डन स्कूल सरसई, ग्रेट मिशन स्कूल के आधा सैकड़ा से अधिक छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस दौरान समंवय क तिलक रिहुँटा व रामचंद्र राजपूत,दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, महेंद्र गाँधी, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार आर्य, ब्रजगोपाल साहू, पवन सोनी, अवधेश प्रताप, संदीप साहिल आदि स्टाप मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद राजा
No Previous Comments found.