तेज रफ्तार बाइक के फिसलने से मां बेटे हुए गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर

हमीरपुर :  तेज रफ्तार बाइक के फिसलने से मां बेटे हुए गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर। राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के फिसलने से उसमें सवार मां बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने देवदूत बनकर आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार महोबा जनपद के खरेला कस्बे की निवासी 45 वर्षीय महिला पुनिया देवी पत्नी मातादीन जो कि अपने 25 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्बा राठ से वापस खरेला जा रही थी। 

तभी रास्ते में रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसल गई। जिससे हुए हादसे में बाइक पर सवार महिला पुनिया देवी और उसका पुत्र सुरेंद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने तत्काल इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

रिपोर्टर : मोहम्मद रजा खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.