खेतों में जानवर घुसने का विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीण के साथ गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी

हमीरपुर :  राठ कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव में स्थित खेतों में जानवर घुसने का विरोध करने से नाराज दबंगों ने एक ग्रामीण के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद पीड़ित ग्रामीण ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

राठ कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव के निवासी ग्रामीण शैलेंद्र पुत्र धनप्रसाद ने आज रविवार की दोपहर करीब 12 बजे राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि बीते 15 दिनों से उसके गांव के निवासी दो व्यक्तियों के जानवर उसके व अन्य ग्रामीणों के खेत में घुसकर फसलों का नुकसान कर रहे हैं। 

रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे उसने उक्त दोनों व्यक्तियों से उनके जानवरों के खेत में घुसने को लेकर विरोध किया तो उक्त दोनों व्यक्ति उसे गालियां देने लगे तथा जान से मारने की धमकी भी दे डाली। घटना के बाद उसने अन्य ग्रामीणों के साथ राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर : मोहम्मद रजा खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.