दहेज में मोटरसाइकिल और सोने की चेन न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीट कर घर से निकला

हमीरपुर : राठ कोतवाली क्षेत्र के रौरो गांव में अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटरसाइकिल और सोने की चेन न मिलने से नाराज दहेज लोभी ससुरालीजनों ने एक महिला के साथ गाली गलौज कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर एवं उसके डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को छीन कर महिला को धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। 

घटना के बाद पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। राठ कोतवाली क्षेत्र के और रौरो गांव की निवासी महिला आरती  पत्नी रविंद्र ने शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह उसका विवाह 9 मई वर्ष 2022 को राठ कोतवाली क्षेत्र के रौरो गांव के निवासी रविंद्र पुत्र अर्जुन के साथ संपूर्ण विधि विधान से हुआ था। 

विवाह में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था। बताया कि विवाह के कुछ समय के बाद उसका पति रविंद्र, सास , ससुर , जेठ , जेठानी और देवर उसे कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करने लगे। तथा अतिरिक्त दहेज के रूप में उस पर मायके से मोटरसाइकिल और सोने की चेन लाने का दबाव बनाने लगे। तथा छोटी-छोटी बातों पर उसे अपमानित करने लगे। बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे मामूली घरेलू बात के चलते उसके पति सहित अन्य सभी ससुरालीजनों ने उसके साथ गाली गलौज कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके सभी आभूषण और उसके डेढ़ वर्षीय  मासूम बच्चे को छीनकर धक्के मार कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। बताया कि घटना के बाद उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रकरण की जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

रिपोर्टर : मोहम्मद राजा खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.