ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने के एवज में निजी विद्यालय के प्रिंसिपल और कार्यालय प्रमुख पर अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित बोला 5000 रुपये की मांग जा रही है।

हमीरपुर : राठ कस्बे के उरई बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य और कार्यालय प्रमुख के द्वारा दूसरी कक्षा के छात्र के पिता से ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने के एवज में अवैध रूप से 5000 रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
राठ कस्बे के बुधौलियाना इलाके के निवासी उदयभान पुत्र संतराम ने शनिवार की दोपहर को राठ कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र संजय राठ नगर के उरई बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ता था।
उसने अपने पुत्र की पूरी फीस भी विद्यालय में जमा कर दी थी। बताया कि अब उसे अपने पुत्र का कक्षा 3 में अन्य विद्यालय में एडमिशन कराना है। लेकिन उक्त विद्यालय का प्रधानाचार्य और कार्यालय प्रमुख है ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने के एवज में ₹5000 की अवैध मांग कर रहा है। उसने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य लोचन का कहना है कि फीस बकाया होने को लेकर उन्होंने फीस की रसीद की मांग की थी। जिसे अभिभावक दिख नहीं पाए। बताया कि फिलहाल उन्होंने छात्र के पिता को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया है। मामले में राठ कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
रिपोर्टर : रजा खान
No Previous Comments found.