संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर - राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना एवं मुस्करा कस्बे में 22 वर्षीय एक विवाहिता ने अपने सूने घर में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा गुरुवार को मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना एवं मुस्करा कस्बे कैन यू राफिया महिला विद्या पत्नी अरुण कुमार ने कल बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे अपने मकान के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने महिला विद्या को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका बीते 3 दिन पूर्व चरखारी में स्थित अपने रिश्तेदार के यहां पर गई हुई थी तथा वहां से वह अपने मायके ग्राम दडहत जनपद महोबा चली गई थी। तथा परसों मंगलवार को वह अपने मायके से वापस अपनी ससुराल मुस्करा आई थी। मृतका विद्या का पति अरुण कुमार मिठाई की दुकान में काम करता है। वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतका अपने पीछे डेढ़ माह की दुधमुंही बच्ची को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है। मामले में मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
रिपोर्टर - मोहम्मद राजा खान
No Previous Comments found.