सर्प दंश से 11वीं कक्षा की छात्रा की हुई मौत

हमीरपुर - सर्प दंश से 11वीं कक्षा की छात्रा की हुई मौत, परिजन बोले चारपाई में दादी के साथ सो रही थी छात्रा, तभी सर्प ने काटा, परिवार में शोक की लहर। राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सरगांव में अपनी दादी के साथ चारपाई पर सो रही 16 वर्षीय एक छात्रा को जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे छात्रा की मौत हो गई। घटना की जानकारी रखते ही मृतक छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा गुरुवार को मृतक छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सरगांव की निवासी 16 वर्षीय छात्रा खुशबु पुत्री स्वर्गीय देवेंद्र सिंह जो कि रात्रि के समय अपनी दादी कुसुमवती के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी तभी तड़के करीब 3 बजे खुशबू को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। जिसके बाद परिजन उसे तत्काल राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने छात्रा खुशबू का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा खुशबु को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि मृतका खुशबू जराखर गांव के एक विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा थी तथा अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। जो कि अपने पीछे मां कल्पना व दादी कुसुमवती के अलावा बड़ी बहन तनू और मनु सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है। मामले में मझगवां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
रिपोर्टर - मोहम्मद राजा खान
No Previous Comments found.