भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सैकड़ो पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में नारेबाजी कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर :  राठ तहसील परिसर में आज बुधवार की दोपहर को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राठ में 200 बेड का ड्रामा सेंटर और रिंग रोड का निर्माण सहित टर्मिनल बस अड्डा ऑनलाइन व्यापार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। एक दौरान व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज राठ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंप कर बताया कि नगर की जनसंख्या के अनुपात में यहां पर सुविधाओं की कमी है। जिससे राठ नगर की जनता को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि राठ नगर में जाम की समस्या अब हो गई है। उन्होंने बताया कि जाम की समस्या के निराकरण हेतु राठ नगर में रिंग रोड बनाया जाए। 

साथ ही उन्होंने दूसरी मांग रखते हुए कहा की जनसंख्या के अनुपात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का बहुत ही ज्यादा अभाव है तथा मरीजों को बेहतर इलाज के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु राठ नगर में 200 बेड का ट्रामा सेंटर स्वीकृत कर 200 बेड का ट्रामा सेंटर बनाया जाए। 

 इसके अलावा ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय खुदरा व्यापारी बहुत ज्यादा प्रभावित है इसलिए ऑनलाइन व्यापार में नियम और कानून लागू किए जाएं। जिससे खुदरा व्यापारियों को राहत मिल सके। तथा इसके अलावा व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि रोडवेज बस के अतिरिक्त राठ से आवागमन हेतु कोई साधन नहीं है। 

यात्रियों के रुकने की भी कोई व्यवस्था नहीं है । उन्होंने बताया कि राठ नगर में टर्मिनल बस अड्डा स्वीकृत हुआ था लेकिन कुछ कारणों के चलते यह कार्य रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि राठ डिपो को टर्मिनल बस अड्डे में तब्दील किया जाए। इस दौरान कामेश गुप्ता,  सुरेश सोनी, रविन्द्र गुप्ता, विकास साहू, धर्मेंद्र साहू, राजेन्द्र, अखिलेश गुप्ता, के के सोनी व  अपर्णा अग्रवाल के अलावा अन्य तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.