अग्निशमन विभाग ने नौरंगा और इटैलिया राजा के विद्यालय में स्कूली छात्रों को बताये आग से बचाव के तरीके

हमीरपुर : अग्निशमन विभाग ने नौरंगा और इटैलिया राजा के विद्यालय में स्कूली छात्रों को बताये आग से बचाव के तरीके।
राठ क्षेत्र के नौरंगा और इटैलिया राजा गांव में स्थित विद्यालयों में आज अग्निशमन विभाग के द्वारा स्कूली छात्रों को आग लगने पर उससे बचाव के तरीके बताए गए।
स्कूली छात्रों को यह बताया गया कि खाना बनाने वाले घरेलू गैस सिलेंडर में किस वजह से आग लगने की संभावना होती है और यदि आग लग जाती है तो सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझाया जाए।
बुधवार दोपहर करीब 2:00 अग्निशमन विभाग से जुड़े रेस्क्यूर मुबीन राठ ने बताया कि अग्नि भवन विभाग के तत्वाधान में उसने नौरंगा और इटैलिया राजा गांव में स्थित विद्यालय में स्कूली छात्रों को आग लगने पर उससे बचाव के तरीके बताये।
स्कूली छात्रों के समक्ष ही प्रैक्टिकल करते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर सिलेंडर में आग लगाकर उसे तत्काल बुझाने की विधि बताते हुए छात्रों को समझाया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद राजा खान
No Previous Comments found.