संदिग्ध परिस्थितियों के चलते महिला की हुई मौत,परिजन बोले सोते समय सांप के काटने से हुई मौत

हमीरपुर : राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके में परिस्थितियों के चलते जहरीले सांप के काटने से एक वृद्ध महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।  घटना की जानकारी लगते ही मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची राठ कोतवाली पुलिस के मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके की निवासी 80 वर्षीय महिला गुलाब रानी पत्नी गोकुल प्रसाद जो कि रात्रि के समय खाना खा पी कर अपने घर में चारपाई पर सो रही थी तभी अचानक किसी जहरीले सर्प ने महिला गुलाब रानी को काट लिया। 

सर्प के काटने से महिला गुलाब रानी की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने महिला गुलाब रानी का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। 

लेकिन परिजन महिला गुलाब रानी को मेडिकल कॉलेज उरई ना ले जाकर पनवाड़ी स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। तथा निजी चिकित्सक के यहां से इलाज कराने के बाद वापस कस्बा राठ आते समय महिला गुलाब रानी मंगलवार को दोपहर में करीब 12:30 बजे मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका गुलाब रानी अपने पति के साथ राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके में रहकर अपनी गुजर बसर करती थी। जो कि अपने पीछे पति गोकुल प्रसाद के अलावा पुत्र हरीचंद और संजय सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है। 

महिला के दोनों पुत्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं जिन्हें मां की मौत की खबर दे दी गई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा तथा जांच कर आवश्यक कार्रवाई भी कराई जाएगी।
 

रिपोर्टर : मोहम्मद राजा खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.