बागेश्वर धाम के द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द कराई जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन

हमीरपुर :   राठ तहसील परिसर में आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अंधविश्वास व पाखंडवाद  फैलाने के विरोध को लेकर व बागेश्वर धाम जन समिति के द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत चंदन के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे को रद्द कराए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंपा। 

 जिला कांग्रेस कमेटी के हमीरपुर जिला अध्यक्ष गोविंद अहिरवार ने बताया कि आज अपने कांग्रेसी साथियों के साथ मिलकर उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत चंदन के विरुद्ध दर्ज फर्जी झूठे मुकदमा को तत्काल वापस लिया जाए। 

 तथा देशव्यापी ड्रग्स एंड मैजिक रेमडीज एक्ट 1954 लागू किया जाए। तथा इसके अलावा लोकसभा में डायन शिकार निवारण विधेयक पारित किया जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में अंधविश्वास विरोधी कानून भी माफ किया जाए। 

इस दौरान गोविंद अहिरवार, प्रताप, डॉक्टर श्रीष राजपूत, शकील अहमद, दुष्यंत, हरिशरण व सुरेश चंद्र के अलावा कांग्रेसी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद राजा खान 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.