अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रूपये और बाइक की मांग पूरी न होने से नाराज दहेजलोभी ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाला

हमीरपुर :   राठ कस्बे के जलालपुर रोड स्थित पठानपुरा इलाके में अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने से नाराज दहेज के लोभी पति सहित अन्य सभी ससुरालीजनों ने नवविवाहिता के साथ गाली गलौज व मारपीट कर  धक्के मार कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है। 

घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों के साथ राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। 

राठ कस्बे के जलालपुर रोड स्थित पठानपुरा इलाके की निवासी महिला खुशबू पत्नी सजल ने आज शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह राठ कस्बे के जलालपुर रोड स्थित पठानपुरा इलाके के निवासी सजल के साथ 18 नवंबर वर्ष 2024 को हुआ था। 

उसके पिता ने विवाह में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था। बताया कि विवाह के 3 माह के बाद उसके पति सजल के अलावा अन्य सभी ससुरालीजन विवाह में कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे प्रताड़ित कर उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। 

तथा अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपए और मोटरसाइकिल को मायके से लाने का दबाव बनाने लगे। जब उसने-अपने मायके वालों की गरीबी का हवाला देकर 5 लाख रूपये और मोटरसाइकिल लाने में असमर्थता व्यक्त की तो 4 अगस्त वर्ष 2025 को उसके ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया था।   जिसके बाद उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।  लेकिन राठ कोतवाली और झांसी में उसके ससुराल वालों ने उसे परेशान न करने का वादा करते हुए समझौता कर लिया था। इसके बाद आज शुक्रवार को वह अपनी ससुराल गई तो उसके पति सहित अन्य सभी ससुरालीजनों ने उसे घर में रखने से इनकार करते हुए उसके साथ मारपीट कर धक्के मार कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। तथा उसे कोर्ट से निपटने की धमकी भी दी। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रकरण की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

रिपोर्टर : मोहम्मद राजा खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.