अधिकारों के साथ कर्तव्य का बोध होना चाहिए- एसएचओ

हमीरपुर : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें  वक्ताओं ने कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी देते हुए उनको जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
कस्बे के केपी इंटर कॉलेज में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राजेश शिवहरे ने की। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को अधिकारों के जानकारी देते हुए उनके कर्तव्यों का भी बोध कराते हुए समावेशित शिक्षा प्रदान करें। इससे एक नया सामाजिक ढांचा तैयार होगा जिसमें शोषण का स्थान नहीं होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना आवश्यक है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुनीर खान ने कहा कि जब पीड़ितों को शासन प्रशासन से न्याय नहीं मिल पाता, तब संगठन मानवाधिकार न्यायालय में वाद दाखिल कर न्याय दिलाने का काम करता है। इस मौके पर मुन्नीलाल अवस्थी,गणेश सिंह विद्यार्थी, पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ग्रीनमैन,महिला संरक्षण जिला प्रमुख राहिला परवीन, राजेश शिवहरे ने विचार रखे। युवा संरक्षण जिला प्रमुख एड.विकास सिंह टोनू ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में संगठन के कैलाश माहेश्वरी,ओमप्रकाश लखेरे,जितेंद्र सिंह,बाबूलाल प्रजापति सहित कालेज के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार पंडित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.