चंद्रावल नदी का पुनरुद्धार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया
हमीरपुर : जे के सीमेंट,पट्टाधारक एवं इंडस्ट्री के सहयोग से जलोदाय जल अभियान के अंतर्गत तहसील मौदहा के ग्राम पंचायत पड़ोरी में प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद, जिलाधिकारी घनश्याम मीणा जिले के सभी अधिकारी एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चंद्रावल नदी का पुनरुद्धार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया था जिसको लेकर लगातार चंद्रावल नदी का पुनरुद्धार करने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने 20 पॉइंट बनाकर सभी पट्टाधारक और इंडस्ट्रीज वालों के सहयोग से चंद्रावल नदी का काम शुरू किया गया था जिसको लेकर जे के सीमेंट के सहयोग से से धुंधपुर चंद्रावली नदी का काम युद्ध स्तर से किया जा रहा है ग्राम प्रधान धुंधपुर रामेश्वर प्रधान ने बताया कि चंद्रावल की सफाई होने से आसपास के ग्रामीणों को रात मिलेगी और जो आसपास के किसान भाई हैं उनको खेतों में सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत नहीं पड़ेगी उनके साथ में सहयोगी देवी प्रकाश पंचायत सहायक धुंधपुर अजय कुमार बसंत लाल मुकेश सभी के सहयोग से लगातार चंद्रावल नदी का पुनरुद्धार करने के लिए योजना बनाई गई थी जिसको लेकर युद्ध स्तर में काम चल रहा है सभी लोग कोहरे की इस ठंड में लगातार काम को सुचारू किए हैं
रिपोर्टर : जितेन्द्र

No Previous Comments found.