जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हमीरपुर : समेकित शिक्षा के अन्तगर्त जनपद हमीरपुर के परिषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत 45 दिव्यांग  बच्चों की तृतीय (एक्सपोजर विजिट) के अन्तगर्त भ्रमण कार्यक्रम को आज राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय ने हरी झण्डी दिखा कर बिठूर, कानपुर के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज एक्सपोजर विजिट का लखन लाल साहू प्र0 जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के नेतृत्व में रवाना किया गया।  रागनी एवं दीपाली ने वंदेमातरम का उद्घोष कर जिलाधिकारी का अभिवादन किया । जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों का उत्साहवधर्न वंदेमातरम के साथ किया गया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों आप समाज को भविष्य में संचालन करेगें हम आपकी इस यात्रा की मंगल कामना करते है। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक यदि मजबूत है तो राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाने से काई नही रोक सकता। आज हम पााॅचवी अथर्व्यवस्था में है, हमें उच्च पायदान में स्थापित होने से काई नही रोक सकता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अरूण कुमार मिश्रा ने शैक्षिक भ्रमण में जानेे वाले दिव्यांग  बच्चों केा जोश में भरने के लिए भारत माॅता की जय के उद्घोष के साथ  कानपुर के लिए रवाना किया।

दिव्यांग बच्चों को रास्ते के लिए बिस्कुट, चिप्स, व एक-एक बोतल पानी के साथ दो -दो केले प्रदान किये गये। मनीष कुमार तिवारी, उदय नारायन, अमित कुमार, तथा 02 महिला केयर टेकर भी साथ मे गयी। उक्त कायर्क्रम को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु अखिलेश कुमार शुक्ला को लगाया गया।इस मौके पर बीएसए आलोक कुमार सिंह, डीआईओएस केके ओझा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

रिपोर्टर : जीतेंद्र कुमार पंडित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.