मा0 मंत्री जी ने मुस्करा ब्लॉक के लोदीपुर गौशाला का किया निरीक्षण

हमीरपुर : राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश श्री मनोहर लाल जी ने जनपद में अपने प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए इसी क्रम में आज मा मंत्री जी ने मुस्करा विकास खंड के लोदीपुर गौशाला का निरीक्षण किया तथा उन्होंने अन्ना गौवंशों को माल्यार्पण कर उन्हें गुड़ आदि खिलाया । उन्होंने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से जांच कर नियमित रूप से उनका समुचित इलाज कराया जाए। गौशाला में चारा पानी भूसा की कमी नहीं होनी चाहिए मा मंत्री जी ने कहा कि गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाव हेतु सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। अन्ना गौवंश को खुला न छोड़ा जाय। इस दौरान सीवीओ अरविंद कुमार अन्य संबंधित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : जीतेंद्र कुमार पंडित
No Previous Comments found.