VPN से किया फेवरेट एक्ट्रेस को एक्सेस, हानिया आमिर को इमोशनल कर गया भारतीय फैंस का प्यार

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का असर अब सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी साफ नजर आने लगा है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई लोकप्रिय सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं। इस फैसले से उन भारतीय फैंस को खासा झटका लगा है जो पाकिस्तानी कलाकारों के जबरदस्त फैन हैं। इन्हीं में से एक नाम है—हानिया आमिर का, जो अपनी एक्टिंग और मासूमियत भरे अंदाज से भारत में भी लाखों दिलों पर राज करती हैं।
भारत में हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगी रोक
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर भले ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर न आई हों, लेकिन उनके टीवी सीरियल्स जैसे मेरे हमसफर, मुझे प्यार हुआ था, इश्किया, और दिलरुबा ने भारतीय दर्शकों के बीच उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई है। भारत में उनकी बड़ी फैन-फॉलोइंग है, लेकिन अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह प्रतिबंध जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के तहत लगाया गया है।
हानिया आमिर के लिए भारतीय फैंस का खास जतन – लिया VPN का सहारा
हालांकि इस ब्लॉक के बावजूद हानिया के फैंस ने हार नहीं मानी। सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्ट्स और कमेंट्स के मुताबिक, कई भारतीय फैंस ने वीपीएन (VPN) सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेकर हानिया आमिर का अकाउंट एक्सेस करना शुरू कर दिया है। इन फैंस ने इंस्टाग्राम पर जाकर खुलकर अपने इस जतन का जिक्र भी किया, जिससे हानिया खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं सकीं।
हानिया आमिर बोलीं – "रो दूंगी"
एक यूजर ने हानिया के पोस्ट पर कमेंट किया, "VPN का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए। भारत से प्यार।" इस पर हानिया ने जवाब दिया, "लव यू।" एक अन्य फैन ने लिखा, "टेंशन मत लीजिए, हम VPN लगाकर आ गए।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हानिया ने कहा, "रो दूंगी"। उनके ये भावुक जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं और यह दिखाता है कि कलाकारों और फैंस के बीच भावनाओं की कोई सीमा नहीं होती।
इन पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट भी हुए
भारत में केवल हानिया ही नहीं, बल्कि कई और पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगा है। इनमें फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, सजल अली, मावरा होकेन, इमरान अब्बास, सनम सईद और अदनान सिद्दीकी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
No Previous Comments found.