हनुमान जयंती पर करें ये विशेष उपाय

हिंदु धर्म में देवी देवताओं का विशेष दर्जा है , और उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी कहानी किसी न किसी चमत्कार से जुड़ी है , वहीं हिंदु धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है , ये दिन रुद्र अवतार बाबा बजरंबली से जुड़ा हुआ है , आज  बाबा बजरंबली का जन्म दिन है , कहते है बजरंगबली भगवान आज भी , धरती की रक्षा कर रहें है , क्योंकि उन्हे अमरता का वरदान मिला था , वहीं कहते है , सच्चे मन से अगर इनका ध्यान भी करा जाए तो ये सारे कष्ट हर लेते है ,ऐसे मे हनुमान जयंती के दिन अगर कुछ विशेष उपाय किया जाए तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है , चलिए बतातें है आपकों .


हिंदु धर्म में हनुमान जयंती का विशेष  महत्व है , इस दिन भोलेबाबा के अवतार बाबा बजरंगबली का जन्म दिन होता है , धार्मिक मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। साथ ही आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने की भी मान्यता है . जिनसे मनुष्य की हर मनोकामना पूरी होती है  . जैसे की - 

हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने का बेहद खास महत्व है। इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं। हनुमान जयंती के दिन चमेली का तेल और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें। साथ ही निम्न मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से इंसान के जीवन में सभी संकट खत्म हो जाते हैं।
'सिन्दूरं रक्तवर्णं च सिन्दूरतिलकप्रिये। भक्तयां दत्तं मया देव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम।।'

अगर आप परिवार में झगड़े की स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में सिंदूर में थोड़ा तेल मिला लें। इसके बाद उससे घर के मैन गेट पर स्वास्तिक का निशान बनाएं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस उपाय को लगातार चालीस दिन तक करें। इस कार्य को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और खुशहाली आती है।
अगर आपके कार्य में बाधा आ रही है, तो ऐसे में हनुमान जी के दाहिने कंधे के सिंदूर का तिलक लगाएं। माना जाता है किए यह उपाय करने से इंसान को बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है और बिगड़े काम बनने लगते हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.