सरस्वती ग्रुप ऑफ इस्ट्रीटयूशन ने मनाया संविधान दिवस

हापुड़ : सरस्वती इस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, ने संविधान दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजीव डिमरी ने उपस्थित सभी छात्रों/छात्राओं शिक्षकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुये बताया कि 26 नवंबर जिसे राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन संविधान के महत्व और बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के विचारों को फैलाने के लिये चुना गया था इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमें ये याद दिलाता है कि संविधान हमारे देश की नींव है और यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को निर्धारित करता है साथ ही सभी छात्रों ने संविधान दिवस पर संविधान के पालन की शपथ ली रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन डॉ० कृति वाष्णेय डा० नुपुर सुमन डॉ० शैलजा शर्मा डॉ० योगेश गोयल जनरल मैंनेजर वरधराजन सचिव एम० नटराजन समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण आदि सभी उपस्थित रहे.
रिपोर्टर - सुनील कुमार
No Previous Comments found.