सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग में अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हापुड : सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपरसन श्रीमती राम्या रामाचन्द्रन ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुये बताया कि हर वर्ष 01 दिसम्बर को दुनियाभर में एड्स दिवस मनाया जाता है। ऐसा दिन जब लोगो को एच०आई०वी०/एड्स के प्रति जागरूक किया जाता है। उक्त बीमारी से हो रही मौतों को याद कर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जाती है, जिससे कि एड्स से पीड़ित होने के बाद भी लोग नार्मल लाइफ जी सके साथ ही एच०आई०वी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में मानवाधिकारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना। इस कार्यक्रम का संचालन सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रायार्चा श्रीमती आर० मनोहरी द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम पी०एच०सी० पिलखुवा में छात्र/छात्राओं और क्षेत्र की आशा कार्यकताओं के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकताओं को एड्स रोग से सम्बन्धित जानकारी दी। इस अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रभावी उद्धरणों के साथ बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए। कार्यकम के अंत में जलपान की व्यवस्था भी कराई तथा स्टेशनी व सामान भी वितरित किया। इस अवसर पर सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की संगीता शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, कोमल शर्मा सहायक प्रोफेसर, प्रदीप कुमार सहायक प्रोफेसर, घनश्याम शर्मा सहायक, राहुल चौहान प्रोफेसर, हिमाशु तोमर, अंजली तोमर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुनील कुमार
No Previous Comments found.